समस्तीपुर : हसनपुर चीनी मिल चौक के त्रिफूल मार्केट में बृहस्पतिवार को हसनपुर विधानसभा के पूर्व राजद विधायक सुनील कुमार पुष्पम् ने हसनपुर डिजिटल डेन्टल एक्स रे का उद्घाटन किया । मौके पर पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने कहा कि हसनपुर जैसे सूदूर क्षेत्र में डिजिटल डेन्टल एक्स रे का खुलना गौरव की बात है । उन्होंने कहा कि हसनपुर क्षेत्र में मरीजों के दांत के किसी भी प्रकार दिक्कत आने पर दंत चिकित्सक मरीजों को एक्स रे के लिए समस्तीपुर या बेगूसराय रेफर किया करते थे, जिसके लिए मरीजों को परेशानी के साथ साथ अतिरिक्त खर्च का बोझ भी बढ़ जाता था । पूर्व विधायक सुनील पुष्पम ने एक्स रे के संचालक दिपक कुमार गुड्डू को धन्यवाद देते हुए कहा कि हसनपुर जैसे सूदूर क्षेत्र में डिजिटल डेन्टल एक्स रे खोलकर हसनपुर क्षेत्र के लोगों के लिए काफी दिया है, जिसके लिए मैं संचालक दिपक कुमार गुड्डू को दिल से धन्यवाद देता हूँ । वहीं एमडीएस चिकित्सक डॉक्टर अमीत कुमार गौरव ने बताया कि हसनपुर जैसे सूदूर क्षेत्र में डिजिटल डेन्टल एक्स रे हो जाने से मरीजों को अब समस्तीपुर या बेगूसराय जाने की कोई जरूरत नहीं है, अब हसनपुर क्षेत्र के इर्दगिर्द के दांत का मरीज हसनपुर में ही दांत का डिजिटल डेन्टल एक्स रे करा सकते हैं, जिसके लिए मरीजों का अतिरिक्त खर्च का काफी बचत होगा ।
मौके पर परिदह पंचायत के पूर्व मुखिया रामचन्द्र यादव, बड़गांव पंचायत के पूर्व मुखिया भिखरंजन यादव, सुरहा बसंतपुर के पूर्व मुखिया जयजय राम यादव, पूर्व राजद प्रखण्ड अध्यक्ष महेश यादव, सुरेश यादव, दिनेश यादव, शिक्षक गंगा प्रसाद विद्यार्थी, पंकज यादव, विजय यादव, अरुण घोष, गणेश यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
Leave a Reply