जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सहयोग से दलित बस्ती में खोला जा रहा ब्रिज कोर्स सेन्टर।

समस्तीपुर : जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर, समस्तीपुर और क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यु के सहयोग से सरायरंजन प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के मुसहर टोली वार्ड संख्या 9 में ब्रीज कोर्स सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया । उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सरायरंजन प्रखंड के प्रखंड उप प्रमुख संजीव कुमार ठाकुर नें ब्रीज कोर्स सेंटर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर, समस्तीपुर द्वारा शानदार काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि भागवतपुर पंचायत में मुसहर समुदाय की आबादी बहुत है लेकिन पढ़ाई – लिखाई के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है । ब्रीज कोर्स सेंटर के प्रभाव से बच्चों में काफी बदलाव आया है । बच्चे स्कूल भी जा रहे हैं और साफ सफाई में काफी बदलाव आया है । हम यहां के अभिभावक को काफी धन्यवाद देते हैं कि इनके प्रयास से काफी संख्या में बच्चे साफ सफाई में पढ़ने आ रहे हैं । उप प्रमुख नें कहा कि जो बच्चे ठीक से पढ़ेंगे उनको हम कलम कॉपी के साथ साथ यूनिफॉर्म भी उपलब्ध कराउंगा । मौके पर स्थानीय पंच सदस्य विसुनी सदा, जमीन दाता मिथलेश मांझी, चंद्रकला देवी, धर्मशील देवी, सरिता देवी, बलराम चौरसिया, सुदामा देवी ललिता कुमारीआदि मौजूद थे । ब्रीज कोर्स सेंटर के शिक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि आप लोग बच्चे को सेंटर में भेजने में सहयोग कीजिए और हम आपके बच्चे को मुफ्त शिक्षा देंगे ।

बच्चों को जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर द्वारा कलम कॉपी के साथ साथ पढ़ाई के लिए सामग्री दिया गया। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के कार्यकारिणी सदस्य रामप्रीत चौरसिया नें ब्रीज कोर्स सेंटर के पांचवीं – छठी कक्षा के किशोरियों को साफ – सफाई और स्वच्छता पर प्रकाश डाला तथा अगले महीने लगनें वाले स्वास्थ्य जांच शिविर की जानकारी साझा की । ग्रामीणों नें स्थानीय जिला परिषद सदस्य तथा उप प्रमुख महोदय से बच्चों को बैठने के लिए शेड निर्माण की मांग की । धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र पासवान नें किया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *