समस्तीपुर : पटना में 3 मार्च को महागठबंधन द्वारा आहूत जन विश्वास महारैली में समस्तीपुर जिला से बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर समस्तीपुर राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने समस्तीपुर जिला वासियों से आह्वान किया है । उन्होंने कहा कि जन विश्वास महारैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर महागठबंधन परिवार अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।
राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि जन विश्वास महारैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर समस्तीपुर जिला के गांव – गांव में महागठबंधन परिवार की ओर से जन संवाद यात्राएं की जा रही है । उन्होंने कहा है 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की गद्दी से भाजपा को हटाने के संकल्प के साथ आम लोगों को रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है ।
Leave a Reply