छौड़ाही थाना का मंझौल डीएसपी ने किया विधिवत शुभारंभ,अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था में होगी सहूलियत- डीएसपी।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
छौड़ाही(बेगूसराय):- नव उत्क्रमित छौड़ाही थाना का मंझौल डीएसपी शयाम किशोर रंजन व पुलिस इंसपेक्टर निगम कुमार वर्मा ने मंगलवार को फीता काटकर विधिवत उद्घाटन कर आमलोगों को समर्पित किया।उद्घाटन के अवसर पर मंझौल डीएसपी शयाम किशोर रंजन ने कहा कि अब यहां के आम जनों को थाना से संबंधित कार्यों का लाभ तेजी से मिलेगा। साथ ही अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस पदाधिकारियों को सहुलियत होगी। एफआईआर नंबर व मुकदमें का अंतिम प्रतिवेदन के लिये अब खोदावंदपुर थाना जाने की जरूरत नहीं होगी। बोले कि इससे पुलिस पदाधिकारियों का समय बचत होगा। वहीं आमलोगों को भी थाना से संबंधित कार्यों को निपटाने में भी आसानी होगी। राज्य सरकार ने 23 फरवरी 2024 को बड़े पैमाने पर ओपी को थाना में उत्क्रमित किया था। जिसमें छौड़ाही ओपी को भी स्थापना के 13 साल बाद थाना में उत्क्रमित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी।

इसके साथ ही छौड़ाही थाना के भवन निर्माण का भी शिलान्यास राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने पिछले दिनों आंनलाईन मोड से किया था। छौड़ाही थाना के उद्घाटन के अवसर पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, एस आई मंजु कुमारी, संजय मिश्रा, अरूण कुमार, जिलापार्षद प्रेमलता कुमारी, भाजपा नेता रामकुमार वर्मा, शिव शंकर राय, शंकर यादव, प्रखंड जदयु अध्यक्ष रामनरेश आजाद, मुखिया रामसेवक पासवान, रामप्रीत ठाकुर, पंकज दास, पुर्व पंसस रामपदारथ राय, समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार यादव, निगम कुमार यादव के अलावे सशस्त्र पुलिस बल व दर्जनों सामाजिक राजनीतिक नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *