समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हसनपुर इकाई की बैठक भारद्वाज महाविद्यालय हसनपुर के परिसर में प्रजा कुमार जयसवाल के अध्यक्षता में हुई । बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार के लिए चर्चा की गई । बैठक को संयोजक अनुपम कुमार झा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन संस्था है, जो छात्रों को सकारात्मक कार्यों के लिए राष्ट्र भक्ति एवं समाज के लिए समर्पित नागरिक बनाता है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने राष्ट्रव्यापी अभियान के माध्यम से छात्रों को विद्यालय एवं महाविद्यालय आने के लिए जागृत करते रहेगा ।
वहीं रोसड़ा संयोजक श्री प्रकाश वर्णवाल ने कहा विद्यार्थी परिषद जल्द ही हसनपुर इकाई को मजबूत स्तम्भ देगा । मौके पर विकास कुमार, ब्रजेश कुमार, रामसेवक कुमार, अमरजीत कुमार, अजय कुमार, सत्यम् कुमार, हिमांशु कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, संजय कुमार, हरि नंदन कुमार, रंजन कुमार आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply