Site icon Sabki Khabar

समस्तीपुर में महिला कांग्रेस के तत्वाधान में नारी न्याय हक सम्मेलन का आयोजन।

समस्तीपुर : समस्तीपुर में महिला कांग्रेस के तत्वाधान में नारी न्याय हक का सम्मेलन किया गया । सम्मेलन की अध्यक्षता जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष देविता कुमारी गुप्ता ने किया । सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की सम्मानित अध्यक्षता डॉक्टर सरवत जहां फातिमा ने कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचान करना चाहिए क्यों की घर को संवारने और चलाने की संपूर्ण जिम्मेदारी महिलाओं की होती है । वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा लाई गई महंगाई के कारण सबसे अधिक गृहणियां हीं प्रभावित एवं प्रताड़ित हैं । उज्जवला योजना के नाम पर जो गैस सिलेण्डर उन्हें दिया गया उसे दुबारा भराने की स्तिथि आर्थिक तंगी के करण नहीं हो सकी, इस लिये महिलाओं को चाहिए कि वर्तमान मोदी सरकार को 2024 के आम चुनावों में सत्ता से बेदख़ल करने के लिए आगे आएं । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता भगत ने महिलाओं को संगठित होने एवं अपनी शक्ति को पहचानने का आह्वान किया । अपने अध्यक्षीय भाषण में श्रीमती गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को जिला, प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर तक ज़िम्मेदारीय दी गई है । जिसका निर्वाहन यदि पूरी ईमानदारी से किया गया तो समस्तीपुर जिला महिला कांग्रेस कमिटी एक सशक्त संगठन के रूप में उभरेगा । इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित के समस्तीपुर ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने कहा कि आज की नारियाँ पहले की तरह अबला नहीं हैं तथा वे अपनी शक्ति को पूर्ण रूपेण पहचानती है, आवश्यकता इस बात की है कि वे घरों से निकल कर वर्तमान भ्रष्टाचारी एवं विवेकहीन सरकार को सत्ता से बे दख़ल करने के लिए तैयार हो जाएं । 

धन्यवाद ज्ञापन जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष रंजन शर्मा ने किया । मौके पर समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम, सीता देवी राम, आभा ठाकुर, देवरानी देवी, उषा देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, ललिता कुमारी, सीमा कुमारी, चंचल कुमारी, ऋतु सिंह, शिवानी कुमारी, सविता कुमारी, प्रीति प्रिया, स्वाति प्रिया, किरण देवी, रिंकू देवी, माधवी, रेखा देवी, शांति देवी, जूरेखा खातून, पूजा शर्मा, कंचन देवी, कामिनी देवी राम, रंजीता देवी, सुशीला देवी आदि ने अपने – अपने विचार व्यक्त किए ।

 

Exit mobile version