भोला टॉकीज रेल गुमटी पुल निर्माण का शिलान्यास जल्द ही होगा : डॉ तरुण

समस्तीपुर : समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड पर अवस्थित भोला टॉकीज रेलवे गुमटी संख्या 53 ए पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्दी शुरु होने के लिए समस्तीपुर के विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार मंगलवार को बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री से विधान मंडल सत्र के दौरान व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की । विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को भोला टॉकीज गुमटी अकसर बंद रहने के कारण आम जनों एवम व्यावसायिक गतिविधियों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया और बताया की भारत सरकार के रेल विभाग द्वारा इससे जुड़ी प्रक्रिया के साथ पुल निर्माण के लिए केंद्रीय अंश की राशि के आवंटन की सूचना बिहार सरकार को सौंप दी है 

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एमएलसी डॉ तरुण कुमार को आश्वस्त किया है की अतिशीघ्र विभागीय कार्य कर पुल निर्माण कार्य आरम्भ किया जायेगा ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *