तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा के सफलता को लेकर ललन यादव ने महागठबंधन परिवार को दिया धन्यवाद

समस्तीपुर : जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के 25 फरवरी को जन विश्वास यात्रा के अपार सफलता को लेकर महागठबंधन परिवार को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है । ललन यादव ने कहा कि समस्तीपुर जिला के ताजपुर, मुसरीघरारी, 

समस्तीपुर शहर होते हुए कल्याणपुर, जटमलपुर तक तेजस्वी यादव के रोड शो में लाखों की भीड़ ने उत्साह पूर्वक जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती पे बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का जो भव्य स्वागत किया, उसके लिए समस्तीपुर राजद परिवार महान जनता मालिक एवं महागठबंधन घटक दल संगठन के पदाधिकारीगण तथा जिले के सभी सम्मानित प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महागठबंधन परिवार के युवा क्रांतिकारी साथियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए हृदय से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त करता हूँ ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *