जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अख्तियारपुर के द्वारा ब्रिज कोर्स सेन्टर का शुभारंभ।

समस्तीपुर : सरायरंजन प्रखण्ड में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अख्तियारपुर, समस्तीपुर के सफल प्रयास से क्राई – चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से किसनपुर यूसुफ पंचायत के खालीसपुर वार्ड संख्या 2 और 3 स्थित मुसहर टोली और रायपुर बुजुर्ग पंचायत के मुसहर टोली वार्ड संख्या 11 में अनामांकित एवं छिजीत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए ब्रीज कोर्स सेंटर का शुभारंभ किया गया । ब्रीज कोर्स सेंटर को शुभारंभ करते हुए खालीसपुर के सामाजिक कार्यकर्ता मिलन कुमार सिंह, वार्ड सदस्या सुनीता देवी नें बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अख्तियारपुर, समस्तीपुर द्वारा क्राई – कोलकाता के सहयोग से गांव के वंचित समुदाय के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उत्साहवर्धक काम कर रही है । उन्होंने कहा कि मुसहर समुदाय के बीच साफ सफाई और शिक्षा का अभाव है ।हमलोग अपील करते हैं कि नशापान से बाहर निकल कर बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान आकर्षित कराइए । वहीं रायपुर बुजुर्ग पंचायत के मुसहर टोली वार्ड संख्या 11 में ब्रीज कोर्स सेंटर का शुभारंभ करते हुए वर्तमान वार्ड सदस्य अंजली कुमारी के प्रतिनिधि शिक्षक गिरजाघर दास, पूर्व वार्ड सदस्य फुल कुमारी देवी नें संयुक्त रूप नें कहा कि मुसहर टोली में स्कूल है फिर भी बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं। मुसहर के बच्चे को विद्यालय में प्यार दुलार की आवश्यकता है ।

मुसहर बच्चों में जो सबसे बड़ी जो समस्या व्याप्त है उसे शिक्षकों के प्यार और मनुहार भाव से स्कूल से नियमित करना होगा । बच्चों को प्यार दुलार से अच्छे आदत डलवाना चाहिए । मौके पर ब्रीज कोर्स सेंटर के शिक्षक शीतल कुमारी, दीपक कुमार चौरसिया के साथ – साथ ग्रामीण खुशबू कुमारी, सुधीर कुमार सिंह, समुंदरी देवी, मनटुन सादा , प्रेमलाल पासवान, कुशेश्वर पासवान, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के प्रतिनिधि किरण कुमारी, ललिता कुमारी, बलराम चौरसिया पंच सदस्य संजय कुमार साह आदि मौजूद थे । धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र पासवान ने किया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *