Site icon Sabki Khabar

पूसा किसान मेला में आकर्षण का केंद्र रहा मिथिला पेंटिंग।

समस्तीपुर : पूसा किसान मेला में नाबार्ड प्रायोजित अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के सहयोग से मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट के स्टॉल पर मिथिला पेंटिंग लोगों को आकर्षित कर रहा था । मिथिला पेंटिंग कलाकार अन्नु कुमारी एवं रजनी कुमारी ने लोगों को मिथिला पेंटिंग युक्त साड़ी, सूट, दुपट्टा, फाईल, पर्स, रुमाल, बेडशीट, टकिया काॅभर एवं पेंटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही है ।

इसके अलावे एफपीओ तथा एसएचजी सदस्यों द्वारा निर्मित शुद्ध सरसो तेल, हल्दी, हनी, सत्तु, उड़द बड़ी, अचार, मिलेट लड्डू आदि की भी विक्री हो रही है । मौके पर औसेफा के निदेशक देव कुमार, एमडी अनिल कुमार, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे ।

Exit mobile version