Site icon Sabki Khabar

हसनपुर के पटसा ग्राम के सपूत शिक्षाविद् पूर्व कुलपति डॉ.राम बदन यादव के निधन से लोग हुए मर्माहत।

समस्तीपुर : हसनपुर प्रखण्ड अंतर्गत पटसा गांव निवासी व मधेपुरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति 96 वर्षीय डाक्टर रामबदन यादव का निधन हो गया । उनके निधन से हसनपुर के पटसा गांव ने एक विभूति खो दिया है । मालुम हो कि डाक्टर राम बदन यादव एक साधारण परिवार के होने के बावजूद भी शिक्षा क्षेत्र में अनेक पदों को सुशोभित किये । उनके निधन से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । उनके निधन के बाद हसनपुर क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा आम लोगों द्वारा की जा रही है ।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु , पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, राजकुमार राय, बिहार विधानपरिषद सदस्य डॉक्टर तरूण कुमार, राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल, जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव, हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख सुभाषचंद्र यादव, हीरा कान्त मिश्र, सुभाष चन्द्र झा उर्फ विदुर झा, वासुकीनाथ मिश्र, सरोज ठाकुर, परमानंद ठाकुर, राजा अभिनव, गंगेश गुंजन, घनश्याम झा, शिवनाथ मिश्र उर्फ चंपी, भगवान बाबू, संजीव झा, मुरारी झा, श्यामा झा,पवन यादव, सज्जन यादव, मकेशर यादव, रामचंद्र मुखिया, विंदेश्वरी मुखिया, शिव कुमार राम, किशुन शर्मा, भाले यादव आदि ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पटसा गांव ने एक विभूति खो दिया है ।

Exit mobile version