Site icon Sabki Khabar

पुलिस ने उजियारपुर बाबूपोखर के पास एक किशोरी का शव बरामद करते हुए किया घटना का सफल उद्भेदन।

समस्तीपुर : पुलिस ने समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर गांव के बाबूपोखर के पास एक किशोरी फुलशुराण कुमारी पे० रामप्रसाद महतो सा० सुलतानपुर घटहो थाना घटहो ओ०पी० का शव फेके हुए अवस्था में बरामद किया । जिसके फलस्वरूप उजियारपुर थाना के द्वारा मृतिका की मों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया तथा मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना करने वाले दो अभियुक्त राज कुमार मेहता उर्फ रामकुमार एवं संजू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है । घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि राजकुमार मेहता उर्फ रामकुमार एवं उसकी पत्नी संजू देवी के द्वारा मिलकर युवती फुलशुराण कुमारी के हत्या का योजना बनाई गई थी तथा हत्या करने के पश्चात् दोनों के द्वारा मिलकर एक चार चक्का वाहन में युवती का शव कम्बल से ढ़ककर ले जाकर उजियारपुर थानाक्षेत्र के नाजीरपुर गांव के बाबूपोखर के पास सुनसान में फेंक दिया गया । पुलिस के द्वारा घटना उद्भेदन के क्रम में राजकुमार मेहता उर्फ रामकुमार के द्वारा कई बार मृतिका फुलशुराण कुमारी से अवैध संबंध बनाने की बात सामने आई है । पुलिस ने घटना का सफल उद्भेदन करते हुए उक्त दोनों पकड़ाये अभियुक्त के निशानदेही पर ही घटना में प्रयुक्त एक चार चक्का महिन्द्रा एक्सयूवी 500 वाहन, मृतिका के शव को ढकने वाला कंबल एवं अन्य सामान को बरामद किया है । पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा ।

बरामदगी में पाया गया समान :
01. एक महिन्द्रा एक्सयूवी 500 चार चक्का वाहन
02. घटना में प्रयुक्त कंबल
03. एक मोबाईल
04. घटना के समय अभियुक्त राज कुमार मेहता उर्फ रामकुमार के द्वारा पहना गया कपड़ा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
01. राजकुमार मेहता उर्फ रामकुमार पे० रामाकांत मेहता 02. संजू देवी पति राजकुमार मेहता उर्फ रामकुमार दोनों सा०-सुलतानपुर घटहो थाना घटहो ओ०पी० जिला समस्तीपुर ।
छापामारी दल में शामिल टीम के सदस्य
01. पु०अ०नि० मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष उजियारपुर।
02. पु०अ०नि० मंजुला मिश्रा, ओ०पी० अध्यक्ष, घटहो।
03. अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उजियारपुर शामिल थे ।

Exit mobile version