कर्पूरी आश्रम में जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर राजद परिवार ने की श्रद्धांजलि सभा।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
समस्तीपुर स्थित कर्पूरी आश्रम राजद कार्यालय पर कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर समस्तीपुर जिला अध्यक्ष रोमा भारती, राजेश्वर महतो एवं राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी । वहीं वरिष्ठ राजद नेता जगदीश राय ने पुष्प अर्पित कर कहा कि जननायक कर्पूरी जी ने 1978 में अतिपिछड़ों को 12 प्रतिशत और पिछड़ों को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया था । उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । मौके पर वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के करीबी राजेंद्र भगत ने एक वाकया याद करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर फटे कपड़े में भी मुख्यमंत्री ऑफिस में दाखिल हुए फिर कुछ बड़े नेताओं द्वारा चंदा कर उन्हें कपड़े सिलवाने के लिए कहा पर उन तमाम चंदे की राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में कर्पूरी ठाकुर ने यह कहकर जमा कर दिया की बिहार की बहुतायत जनता के पास अभी भी तन ढकने के लिए कपड़े नसीब नहीं है ।

इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव विपिन सहनी, कार्यालय सचिव रोशन यादव, प्रांतीय नेता प्रेम प्रकाश शर्मा, चंद्रिका प्रसाद सिंह, विश्वनाथ राम, लाल बहादुर पंडित, विश्वनाथ राम, राजेंद्र राम, सतविंद पासवान, जिला प्रवक्ता संजय नायक, भिखारी लाल सिंह, राकेश कुमार, संदीप कुमार, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार, अंकित कुमार, चमन यादव, राजाराम सिंह, संजय कुमार शर्मा, रामबली, इकबाल युसूफ, रामलालीन महतो, सुनील कुमार यादव, दिनेश चौधरी, भिखारी राय, डॉक्टर अनिल कुमार, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, करण भास्कर आदि राजद परिवार के लोग मौजूद थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *