समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव के सर्वसम्मति से निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई देते हुए, बिहार विधानसभा के सभी सदस्यों को आभार व्यक्त किया । उन्होंने विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की शिष्टाचार को देखते हुए प्रशंसा भरे लहजे में कहा राजनीति अपनी जगह है, और अपने से बड़ो का सम्मान देना अपनी जगह है, चाहे सामने वाले व्यक्ति किसी दल से क्यूं न हो यदि वे हमसे श्रेष्ठ हैं तो उनका सम्मान होना चाहिए । सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि जब वे पद पर कायम होतें हैं तो दल पार्टी से हटकर प्रत्येक नागरिक के प्रति सकारात्मक सोच के साथ विकास के गति के प्रति संकल्पित हो जाते हैं ।
उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार विधानसभा के अध्यक्ष माननीय नंदकिशोर यादव जी हमेशा से अपने कर्तव्य के प्रति सकारात्मक सोच रखते आये हैं । ऐसे नेता को बिहार विधानसभा के सदस्यों ने सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद सम्मानित किया है, जो बिहार लोकतंत्र को गौरवान्वित करने वाली बात है, जिसके लिए पुनः मैं बिहार विधानसभा के सदस्यों को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद देता हूँ ।
Leave a Reply