बसंत पंचमी पर ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत।

समस्तीपुर : बिथान प्रखण्ड के सखवा में बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा पर ज्ञानस्थली के बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम । बिथान प्रखंड अंतर्गत सखवा चौक के समीप स्थित ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा को लेकर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसका उद्घाटन सेवानिवृत्ति डाक कर्मचारी यज्ञ नारायण यादव के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में राम आयेंगे, अइसन अपन ह बिहार, बाली उमरिया रे जाटवा टिकवा काहे न लेले, टूट जाएगी मटकी, जैसी करनी वैसी भरनी कॉमेडी, चुनिरिया लेने अहिया, देश रंगीला – रंगीला, कृष्ण – सुदामा मिलन आदि कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं के द्वारा प्रस्तुति किया गया वही इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुबोध कुमार पुरजन तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए ने भी बच्चों के मौजूद अभिभावक के बीच मौजूद होकर शिक्षा के बारे में मंच से सम्बोधित किया ।

वही मंच का संचालक डाक कर्मचारी सुशील राम एवं शिक्षक एन के गुप्ता के द्वारा किया गया विद्यालय के छात्र – छात्रा
रूबी, प्रतिज्ञा, करिश्मा, शुरति, अंजलि, अर्चना, सुजीता, काजल, सुप्रिया, सोनाक्षी, स्नेहा गुड़िया, कोमल, संध्या, सानू, मेघा, पल्लवी, शिवानी, प्रतिमा, सोनाली, अंकिता, परी, रवि, सोनू, आदित्य, दुर्गेश आदि के द्वारा देश प्रेम गीत, एकांकी नाटक, वही प्रीति के द्वारा स्कूल विदाई पर गीत का प्रस्तुति किया गया वही कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद अभिभावक के द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया सैकड़ो की संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *