क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों ने की बैठक , टीम के कप्तान को दिया जर्सी

समस्तीपुर :-शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय शिवाजीनगर के सभागार में रविवार को राम लखन सिंह सह गजेंद्र प्रसाद स्मृति बाइक कप एवम शिवाजीनगर प्रीमियर लीग आयोजन समिति के द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया | बैठक की संरक्षक समिति के अध्यक्ष अध्यक्षता शिक्षक राज नारायण सिंह ने किया | जबकि बैठक का संचालन प्रवीण कुमार झा ने किया | बैठक में क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर विस्तृत चर्चा हुई | संरक्षक समिति के अध्यक्ष राज नारायण सिंह ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट 1995 ईस्वी से क्रिकेट खेल का आयोजन किया जाता है | बताया कि दो टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा | समय के साथ अब यह टूर्नामेंट एक जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट एवं दूसरा प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट टीम हिस्सा लेती है | कहा कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा लेगी |

वहीं आयोजन को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति को 100 से अधिक प्रायोजक व सह प्रायोजक की मदद मिलती है | क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर आगे खेले जाने वाले दिनों टूर्नामेंट को लेकर रणनीति बनाई गई | आयोजन के लिए सार्वजनिक प्रखंड स्तरीय क्रिकेट कमिटी का निर्माण किया गया ,इसके साथ ही सिवाजीनगर प्रिमियर लीग के सभी 16 टीमों के कप्तान को टीम जर्सी विभिन्न प्रायोजकों द्वारा दी गई | बैठक में शिवाजीनगर प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार ने कहा कि अच्छे खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कमेटी की ओर से पुरस्कृत भी किया जाता है |

बैठक में ,शिवराज सिंह ,विद्यासागर सिंह ,गुंजन सिंह ,संतोष कुमार बबली , कर्ण क्लासेस से सौरव कर्ण ,विभाष जी, ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल से अजय झा ,नारायण इंटरनेशनल स्कूल से राजन सर सरस्वती शिशु मंदिर, से संजय कुमार झा जेनिथ एवेन्यू , से नवेंदु झा मॉडर्न मैथ कोचिंग से अनिल कुमार ,कन्हैया सिंह , बंधार टीम के कप्तान राजीव कुमार , बल्लीपुर टीम के कप्तान गगन झा समेत सभी 16 टीम के कप्तान व विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि सभी 16 पंचायतों के खिलाड़ी भी उपस्थित थे |

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *