रोसड़ा:- मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना अंतर्गत सूबे बिहार के सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों को बिहार के ऐतिहासिक स्थलाें के दर्शन हेतु विभागीय निर्देश प्राप्त हैं इसके तहत आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा के छात्र छात्रा भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सिकंदर राम के नेतृत्व में पटना रवाना हुआ ।बिहार दर्शन पर जाने से पूर्व छात्र छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार साहु ने बताया कि बिहार दर्शन का कार्यक्रम जोक जोक मुख्यमंत्री परिवहन कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार के सरकारी विद्यालयों में होता है ।
यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास के साथ-साथ शिक्षा के प्रति अभिरुचि भी प्रदान करता है यह छात्र-छात्राओं के लिए काफी लाभदायक है परिभ्रमण में विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद अंसार आलम ,रणजीत राम, अंबिकेश्वर चौधरी ,सलेहा परवीन, स्नेहा कुमारी सुदर्शन, विकास ,प्रिंस, राजकुमार, कृष्णा, नेहा ,प्रीति ,अपराजिता अनन्या,रुनझुन, सुरभि ,रिचा ,समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे। बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले में शिक्षा प्रेमी टुन्नू सिंह ,विकास कुमार ,मुकेश महतो, सकलदेव महतो किशन राम, मोहन दास, सुधा देवी मोहम्मद लालो आदि शामिल थे ।