सतीश कुमार यादव
समस्तीपुर : जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र और क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वावधान में सरायरंजन प्रखंड के भागवतपुर गांव स्थित मुसहरी टोला में अभिभावकों के साथ जीवन कौशल प्रशिक्षण सत्र संचालित किया गया । इसकी अध्यक्षता मोहन सादा तथा संचालन रवीन्द्र पासवान एवं बलराम चौरसिया नें संयुक्त रूप से किया । परिचय सत्र में रिश्तों की पहचान एवं उनकी भुमिका पर विचारों का आदान प्रदान किया गया । इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को अपने – अपने घरों में बच्चों को सुरक्षा और सरंक्षण के लिए समुचित माहौल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी अपेक्षित सहयोग देने की अपील की गई ।
प्रशिक्षण सत्र में भागीदारी कर रहे माताओं नें बताया कि हमारी ग़रीबी, हमारा अशिक्षित और विभिन्न सामाजिक कुरीतियों का शिकार होना हीं हमारे बच्चों को शिक्षा से वंचित रख रही है । उन्होंने कहा कि सरकारी व्यवस्था, अविवेकपूर्ण फरमान, प्राकृतिक संसाधनों से वंचित रखनें की सरकार समर्थित कोशिश के कारण बच्चों का स्कूल से ड्रापआउट होने को मजबूर करती है । बलराम चौरसिया नें बताया कि इसी प्रकार अन्य लक्षित टोलों में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा । मौके पर ब्रीज कोर्स सेंटर के बच्चों नें गीत – संगीत प्रस्तुत किया ।