Site icon Sabki Khabar

नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन, हजारों लोग पहुंचे जांच करने शिविर

समस्तीपुर जिला के हसनपुर मगधशुगर एंड एनर्जी लिमिटेड (इकाई हसनपुर शुगर मिल्स) के अगुवाई में बसुआ गांव में सी एस आर योजना अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० एम०के० अमन(मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हसनपुर शुगर मिल्स अस्पताल) ने किया ।जिसमे क्षेत्र से कई डॉ० ने हिस्सा लिया ।कर्यक्रम में उपस्थित सभी डॉक्टर को फूलमाला गुलदस्ता व चादर से सम्मानित किया गया।बताते चलें भारती हॉस्पिटल रोसड़ा के डॉक्टर विमल भारती MBBS,MS, FIAGES(P.M.C.H . PATNA )
Ex-Resident AIIMS. New Delhi
General & Laparoscopic Surgeon Fellowship in Gastro Endo Surgery
Life Member of ASI
Life Member of IAGES
Reg. No.- BCMR/40698
चिकित्सा पदाधिकारी, छौड़ाही के द्वारा लगभग 250 लोगों को जांच कर परामर्श दिया।

वही डॉक्टर विमल भारती ने मगध शुगर मिल्स अस्पताल के डॉक्टर एम० के० अमन को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता पैदा होती है और लोग बढ़़चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लेते है।

Exit mobile version