सतीश कुमार यादव रिपोर्ट।
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर कर्पूरीग्राम स्थित कर्पूरी स्मृति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम में भाग लिया गया तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन से संबंधित स्मरणांजलि स्मारिका पुस्तक का भी विमोचन किया ।
इसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय जाने के क्रम में पंचायत सरकार भवन कर्पूरीग्राम का शिलान्यास किया गया एवम् महाविद्यालय में स्थित त्रिमूर्ति भवन में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा इसके पश्चात प्रभावती रामदुलारी उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम में स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र एवम् राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विभूतिपूर के विधायक अजय कुमार, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार, दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक बाबू राम, जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी एवम् अन्य गणमान्यजन व्यक्ति उपस्थित थे ।