Site icon Sabki Khabar

छात्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर में शिक्षा संवाद का आयोजन।

SAMASTIPUR / BIHAR :-उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस विशिष्ट मौके पर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार मौजूद थे उन्होंने शिक्षा संवाद का विधिवत शुरुआत करते हुए सरकार की विभिन्न छात्र कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना ,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाओं से छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को अवगत कराया।शिक्षा संवाद को ग्रामीण तथा पूर्व उप प्रमुख सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने भी संबोधित किया साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार बीरबल ने धन्यवाद ज्ञापन किया और छात्रों की दैनिक उपस्थिति सहित उत्तम पठन-पाठन में शिक्षकों व अभिभावकों के योगदान का भी धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस मौके पर चेतन कुमार सिंह, ममता माला, अनुज कुमार झा, चितलेश कुमार,दिनेश प्रसाद ,अरविंद कुमार पासवान, ललिता कुमारी ,उमर फारू, संजीव कुमार, हरिओम प्रसाद, अभिनव कुमार, संजीव कुमार महतो ,धनमंत्री सहित पंकज सिंह, राम विनय महतो, मुखिया पति बबलू शर्मा, कुमार गौरव, सत्यम कुमार, मोहम्मद शदान ,मोहम्मद शाकिर सहित सैकड़ो अभिभावक व छात्र-छात्र मौजूद थे।

Exit mobile version