Site icon Sabki Khabar

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परोरिया में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
समस्तीपुर / हसनपुर :- उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परोरिया में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर श्री जय किशन प्रसाद ने भाग लिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। भविष्य में किस प्रकार पढ़ाई कर विज्ञान,तकनीक, खोज एवं अनुसंधान के क्षेत्र में कैरियर को बना सकते हैं इसके बारे में विस्तृत मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कन्हैया पासवान ने की, उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ किस प्रकार लिया जाए इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया।मंच संचालन का कार्य शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव व चिरंजीव झा ने संयुक्त रूप से किया। जितेंद्र कुमार यादव ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के बाद बच्चे किन-किन क्षेत्रों में किस प्रकार अपना कैरियर बना सकते हैं इस संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में पंचायत के पूर्व मुखिया रामसागर यादव कामेश्वर यादव‌, विभूतिभूषण यादव,श्री नारायण यादव, शिक्षक रमाकांत यादव,अरुण यादव,उमाशंकर चौधरी, अमरजीत महतो,उग्रनाथ झा,जय किशन प्रसाद यादव, नरेश कुमार,शिवचंद्र कुमार,गिरजानंद झा,संजीव कुमार,संदीप कुमार,पिंकी कुमारी, नित्या कुमारी, अर्चना कुमारी, सविता कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंकिता कुमारी,नुसरत प्रवीण, सहित सैंकड़ों छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने भाग लिया।

Exit mobile version