बिहार सरकार के भूमि सुधार सह राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने लगभग 3.5 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया l

समस्तीपुर :-बिहार सरकार के भूमि सुधार सह राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने उजियारपुर प्रखंड में लगभग 3.5 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया l जिसमे मालती हाई स्कूल, बेलारी हाई स्कूल, चैता दक्षिणी हाई स्कूल , चैता उत्तरी हाई स्कूल में वर्ग कक्ष का उद्घाटन , देसुआ हाई स्कूल में पुस्तकालय एवं हरपुर रेवाड़ी मदरसा में वर्ग कक्ष का शिलान्यास शामिल है l इसके अलावे बेलारी से कजगीरा, छतवारी टोला , भगवानपुर देसुआ , रेवाड़ी से सूर्या टारा, बस्तरी टोला तथा खुदपुरा में सड़को का भी उद्घाटन विधायक सह मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किया l समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय, संचालन पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिह एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया कामेश्वर राय ने किया l

उद्धाटन कार्यक्रम में भूमि सुधार सह राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि किसी भी जगह के विकास के लिए सड़कों का होना अति आवश्यक है। सड़कों के बिना आज का जीवन बड़ा कठिन है। यही कारण है कि उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में नयी-2 सड़कों का शिलान्यास व उद्घाटन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए उनके सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं। उन्होंने कहा कि विकास का कार्य उनकी प्रतिबद्धता है l उजियारपुर विधानसभा में वे लगातार गरीबो के हित में कार्य कर रहे है l इसी कारण उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास विगत 09 वर्षो से अनवरत हो रहा है l जिससे उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के रास्ते पर अग्रसर है l यह काम आगे भी जारी रहेगा l

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला महासचिव लालबाबू महतो , उप प्रमुख सह राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय, पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिह, समाजसेवी डाo उत्तम राय, अविनाश सिह, रामकृष्ण सिह, पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, पूर्व मुखिया रामलौलीन राय, पूर्व मुखिया कामेश्वर राय, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम , प्रखंड प्रधान महासचिव राजीव गुप्ता , राजद दलित सेल के प्रखंड अध्यक्ष विजेन्द्र राम, राजद नेता मोo अशरफ, सनोज कुमार , मोo अनवर , माहेश्वर राय, रामवरण सिह, कैलाश सिंह, रामउदेश राय, पूर्व मुखिया अरविंद पांडेय, बैजनाथ राय, दलo प्रखंड अध्यक्ष मोo जाबिर हुसैन, कृष्णदेव राय, विष्णु देव सिंह, हीरालाल शर्मा, लाल सिंह, अशोक कुमार सिह, महेश राय, अरुण सिह, रामसागर महतो , राजकुमार राय, अजय राय, धीरेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *