Site icon Sabki Khabar

देवधा पंचायत में जीपीपीएफटी गठन के लिए हुआ बैठक

Samastipur/ Bihar:- हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के देवधा पंचायत में मुखिया सीता देवी के अध्यक्षता में जीपीपीएफटी फोरम गठन हेतु बैठक आयोजित किया गया। बैठक में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से जीपीपीएफटी फोरम गठन के लिए इस फोरम का उद्देश्य, इस फोरम में नामित सदस्य, उनके दायित्व, फोरम अंतर्गत कार्य पर विस्तारपूर्वक सभी प्रतिभागियों के समक्ष चर्चा किया गया। भारत सरकार, नीति आयोग द्वारा विकास लक्ष्य की पूर्ति हेतु आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम लॉन्च किया गया ।

जिसमें सभी 17 विकास लक्ष्य का पंचायत स्तरीय विकेंद्रीकरण कर 9 थीम पर कार्य करना है। बैठक में उपस्थित सभी नामित सदस्य एवं प्रतिभागियों के सर्वसम्मति से जीपीपीएफटी फोरम का गठन हुआ एवं सबों को ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण, इसकी प्रक्रिया, इसमें सम्मिलित किए जाने वाले मुद्दे हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा पिरामल स्वास्थ्य के जिला पब्लिक हेल्थ ऑफिसर अजय कुमार के द्वारा किया गया। उक्त बैठक में देवधा पंचायत के मुखिया सीता देवी ,आनंदी कुमार,प्रणय प्रकाश,मोहन सहनी,अशोक महतो, मीना देवी,यशोदा देवी,सुजीत यादव,फूल कुमारी देवी,मुकेश कुमार भगत,अरविंद कुमार सहनी,अमल सहनी,नीतू कुमारी,कंचन कुमारी, विवेका कुमारी,मंजीत पासवान, सुनील सहनी सहित अन्य लोगों उपस्थित थे।

Exit mobile version