विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा पहाड़पुर गांव में पहुंचा।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
Gaya bihar :- मोदी जी की गारंटी वाला विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा नगर प्रखंड चंदौती के अंर्तगत नैली पंचायत के पहाड़पुर गांव में पहुंचा स्थानीय लाभुकों के द्वारा स्वागत किया गया इस रथ को जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर के द्वारा वहां लगाए गए विभिन्न लाभकारी योजना के संबंधित काउंटर का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में आयुष्मान भारत,पेंशन योजना,उज्जवला योजना,जीरो बैलेंस खाता का काउंटर ,स्वस्थ जांच,आवास योजना,राशन कार्ड सहित अन्य काउंट्रो का निरीक्षण किया जिसमे सिर्फ स्वास्थ्य एवं राशन कार्ड का काउंटर पर कार्य हो रहा था जबकि बैंक कर्मी थी लेकिन खाता खोलने का कोई सिस्टम नहीं था न तो आयुष्मान कार्ड,उज्जवला योजना,पेंशन,आवास में कोई भी कर्मी मौजूद नहीं थे देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का विकसित भारत संकल्प के तहत निचली इकाई के लोगों तक सीधे लाभ पहुंचाने के लिए संकल्प रथ पंचायत स्तर तक लाभुकों को जानकारी मिल सके छूटे हुए लाभार्थी मोदी गारंटी रथ समक्ष शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन करा सके एवं मोदी जी के द्वारा लाभकारी योजना ले सके इस तरह के रवैया से गरीब लाभुकों को वंचित रखने के लिए इस तरह का कार्य किया जा रहा हैं।

मोदी 2014 में जो गरीबों के लिए लाभकारी योजना चला रहें हैं उसे कोई भी ताकत वंचित नहीं रख सकता हैं 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र के श्रेणी में प्रथम स्थान रहेगा लाभार्थियों का उत्साह बतलाता हैं की2024 के लोकसभा में 400+ सीटे जीतकर पुनः तीसरी बार आम जनतके हृदय में वास करने वाले ओजस्वी नरेंद्र भाई मोदी शपथ लेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *