Samastipur : रोसडा़ :- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगातार सर्वहारा वर्ग के लिए संघर्ष करती रही है, आज बिहार गरीब राज्यों में से एक है और लगातार इसे विशेष राज्य का दर्जा को लेकर चर्चा होती रही है ,लेकिन अब तक केंद्र सरकार के दोहरी नीति के कारण बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है इसी आलोक में विशेष राज्य का दर्जा समेत अन्य मांगों को लेकर जिले के सभी प्रखंड मुख्यलियों पर एकदिवसीय आक्रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन का आंदोलन किया गया, इसी आलोक में रोसरा प्रखंड मुख्यालय पर भी कामरेड रामबाबू यादव की अध्यक्षता में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आंदोलन किया गया इससे पहले एक जुलूस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय से महावीर चौक, गांधी चौक होते हूए प्रखंड मूख्यालय पहूंचा, जूलूस में लोग, मनरेगा में काम देना होगा, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना, आदि गगनचुंबी नारे लगा रहे थे |धरना को वक्ताओं नें संबोधित करते हुए अपना 11 सूत्री मांगों को रखा जिसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने, किसानों की धान खरीद जल्द करने, आरटीपीएस काउंटर पर दलाली बंद करने ,राशन कार्ड से वंचित परिवारों को राशन कार्ड देने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को इंदिरा आवास जल्द उपलब्ध कराने ,अभियान बसेरा 2 के तहत बास विहिनों को बास की जमीन उपलब्ध करवाने, सरकारी जमीन पर बने इंदिरा आवास वाले लाभार्थी को जमीन का कागज उपलब्ध करवाने, मनरेगा में मशीनों से कम बंद करवाते हुए रोजगार सप्ताह लगाकर मजदूरों रोजगार दिए जाने ,रोसडा़ महावीर चौक से प्रखंड मुख्यालय रोसडा़ तक सड़क मरम्ती करवाने।
शहरी बास बिहीनों को बास की जमीन उपलब्ध करवाने की मांग प्रमुख थे |कार्यक्रम को की जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो, मजदूर नेता शाहिद अंसारी, लक्ष्मण पासवान, अविनाश कुमार पिंटू, रुमल यादव, रामचंद्र यादव, राजकुमार पंडित ,राकेश कुमार सिंह, छात्र नेता गौरव कुमार,राजकुमार साह आदि वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। मौके पर मोहम्मद निसार, रमेश पासवान, मोहम्मद निसारुल ,लाल बहादुर पासवान, बाबूलाल साहू ,मोहम्मद जावेद ,ललिता देवी, सुमित्रा देवी, नीलम देवी, शिव कुमारी देवी ,घूर्णी देवी फुल कुमार पासवान,रामबिलास साह,सुरेश पासवान सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे