रोटरी क्लब गंगा घाट के सहयोग से ज्योति बाबा के नेतृत्व में चलाया जाएगा स्मोक/एडिक्शन फ्री शुक्लागंज कैंपेन।

News Disk:- कानपुर/शुक्लागंज। आज के समय में ड्रिंक एंड ड्राइव एक सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है विशेष कर युवाओं में यह जोर पकड़ता जा रहा है देश भर में आए दिन ड्रिंक एंड ड्राइव के न जाने कितने मामले सामने आते हैं इसके चलते हर रोज ना जाने कितने लोग जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं और हजारों विकलांगता के शिकार हो जाते हैं यह एक विकट समस्या बन चुका है उपरोक्त बात मोदी जी के नशा मुक्त भारत संकल्प को सरकार बनाने के लिए यातायात जागरूकता पखवाड़ा के तहत रोटरी क्लब गंगा घाट के तत्वाधान में तिरंगा वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से एक परिचर्चा विषय क्या ड्रिंक एंड ड्राइव युवाओं के लिए साक्षात काल बन चुका है पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरू ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव के चलते युवा किशोर अपनी जान तो गवाते ही हैं बल्कि रोड पर चलने वाले सभी लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी करते हैं,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि आप इन बातों को अमल में लाकर ड्रिंक एंड ड्राइव के खतरों से बच सकते हैं जैसे अगर आप अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी इत्यादि में जा रहे हैं तो अपने ग्रुप में से किसी एक को चालक नियुक्त करिए,जिसे नियुक्त करें उसे किसी भी कीमत पर पीने ना दें और किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए पेय पदार्थ भी ना पीने दें,यदि आप ओवरडोज हो गए हैं तो अपनी गाड़ी को पार्किंग में रहने दे और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें । इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित मिश्रा व सचिव रोटेरियन विवेक गुप्ता तथा रोटेरियन अंकुर शुक्ला, शिक्षाविद एस के तिवारी ने संयुक्त रूप से पिछले 35 वर्षों से नशा मुक्ति युवा भारत अभियान चला रहे योग गुरू ज्योति बाबा को आईकॉनिक पीस अवॉर्ड फॉर ड्रग्स फ्री उत्तर प्रदेश कैंपेन से सम्मानित किया, जिसका करतल ध्वनि से रोटेरियन कमल वर्मा,रवि शुक्ला, अशोक त्रिवेदी,ध्रुव अवस्थी,अतुल दीक्षित,रितेश मिश्रा, विवेक शुक्ला, आनंद पांडे,रोटेरियन भूपेंद्र सिंह व तिरंगा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने स्वागत माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अमित मिश्रा रोटेरियन विवेक गुप्ता ने संयुक्त रूप से ज्योति बाबा के नशा मुक्ति युवा भारत अभियान के विभिन्न पड़ावों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और साथ ही ज्योति बाबा के नेतृत्व में स्मोक फ्री/एडिक्शन फ्री शुक्लागंज कैंपेन चलाने का सभी को संकल्प भी कराया ।

रोटेरियन अंकुर शुक्ला,शिक्षाविद एस के तिवारी ने बताया कि यह कितना हृदय विदारक है कि भारत में रफ्तार के कहर के चलते हर घंटे 18 लोगों की जान जा रही है और 44 लोगों को घायल भी कर रही है रोटेरियन कमल वर्मा ने जोर देकर कहा कि 2022 के दौरान देश में कुल 461312 सड़क हादसे हुए थे जिनमें 168491 लोगों की मृत्यु हो गई ,देश में रफ्तार के बढ़ते कहर की भैयावह तस्वीर ये प्रस्तुत करते हैं इसीलिए ड्रिंक एंड ड्राइव से राष्ट्र के बच्चों को बचाने के लिए नव वर्ष नशा मुक्ति संकल्प के साथ जोरदार जागरूकता का अभियान चलाना समय की मांग है । अंत में ज्योति बाबा ने सभी को नशा मुक्त भारत की सफलता हेतु के लिए प्राण प्रण से जुटने का संकल्प कराया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *