Samastipur :- रोसडा़ :- स्थानीय नेपाली चौक, भिरहा में सीपीआई भिरहा पश्चिम शाखा की बैठक कॉ घुरणी देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों नें केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों, मनरेगा में काम न मिलना, वासविहिनों को अबतक वास की जमीन उपलब्ध न किए जानें आदि पर जमकर विरोध जाहिर किया | बैठक को सीपीआई जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने भी संबोधित करते हुए बताया कि आज देश स्तर पर बिहार एक पिछरा हुआ राज्य यहां के किसान,मजदूर यूवा को व बिहार को आगे बढ़ाने की जरूरत है केन्द्रसरकार अब तक बिहार को पिछड़ा राज्य का दर्जा न देकर बिहार के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है इन्हीं मांगों को लेकर 21 दिसम्बर को बिहार के सभी प्रखंड मूख्सालयों पर एकदिवसीय घेराव का कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसमें हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगें|
पार्टी कार्यकर्ताओं ने ये भी चर्चा किया कि रोसडा़ के सभी पंचायतों में आगामी 26 दिसंबर को पार्टी के 98वां दिवस समारोहपूर्वक मनाया जायगा| बैठक को मजदूर नेता सईद अंसारी, रुमल यादव आदि ने संबोधित किया,कार्यक्रम में मंजू देवी, अशोक महतो, पिंकी देवी सुमित्रा देवी ,संजीत पासवान, राजकुमार सदा, लखिया देवी आदि दर्जनों साथी मौजूद थे।
Leave a Reply