samastipur :- रोसड़ा थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी राम उदगार महतो के 26 वर्षीय पुत्र हीरा महतो ने रोसड़ा थाना में आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 15 दिसंबर के रात्रि में दरवाजे पर लगी बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR09 AB 9658 अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।
हीरा महतो ने बताया कि उन दिनों की तरह रात्रि में भी बाइक दरवाजा पर लगा हुआ था जब सुबह उठे तो बाइक नहीं देखे अगल-बगल में छानबीन किया नहीं मिला तो रोसड़ा थाना को लिखित आवेदन दिया हूँ।
Leave a Reply