Site icon Sabki Khabar

सुरक्षित शनिवार पर जल,वायु प्रदूषण व पौधा संरक्षण पर विशेष चर्चा|

Samastipur :- रोसड़ा सुरक्षित शनिवार के तहत रोसरा प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल कलवारा समेत सभी विद्यालयों में कार्यक्रम किया गया आजका विषय वायु प्रदूषण, जल संरक्षण ,पौधा संरक्षण, मृदा संरक्षण पर आधारित था |हाई स्कूल कलवाड़ा में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री नीरज रंजन सिंह ने वहीं संचालन फोकल शिक्षक सह शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने किया| कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि आज दुनिया के अंदर मीठे पानी की लगातार कमियां होती जा रही है ,हमलोग अधिकांश समय मोटर वाहनों का उपयोग कर वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं,बढ़ती हुई जनसंख्या ने हमें पेड़ काटने पर मजबूर कर दिया है अब जरूरत है इन्हें बचाने की| हम छोटे-मोटे कार्यों में मोटर वाहनों की जगह साइकिल का उपयोग और पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं |इसी विषय से संबंधित नुक्कड़ नाटक विद्यालय की छात्रा नेहा ,काजल, कोमल ,अंजलि ,रानी, मीनू ने प्रस्तुत किया |

कार्यक्रम को शिक्षक मोहम्मद अंसार आलम ,प्रीति कुमारी, स्नेहा कुमारी, राहुल शर्मा ,प्रधानाध्यापक सिकंदर राम आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में विवेक कुमार ,सुनीता कुमारी , सुबोध रजक, सालेहा प्रवीण रणजीत राम, माला झा, चंद्रमणि, दीप माला, अंबिकेश्वर चौधरी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|

Exit mobile version