हाई स्कूल कलवाड़ा में सुरक्षित शनिवार पर बाल अधिकार पर चर्चा!

समस्तीपुर रोसडा़ आज सुरक्षित शनिवार पर कलवारा हाई स्कूल के में विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के द्वारा विशेष कार्यक्रम किया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री नीरज रंजन सिंह ने किया संचालन फोकल शिक्षक श्री अशोक कुमार साहू ने किया| कार्यक्रम में बच्चों को बाल अधिकार , बाल शोषण ,बाल विवाह, बच्चों के साथ छेड़छाड़ आदि के बारे में शिक्षकों ने विस्तृत रूप से बताया| संबोधित करते हुए शिक्षक नेता श्री साहू ने बताया की बालक का असली अधिकार उसका शिक्षा का अधिकार है आप लगातार सिखते हुए शिक्षित बन जाते हैं तो आने वाले दिनों में आपको ,आपकी जिंदगी तो बेहतर होंगे ही आपके परिवार भी अच्छे होंगे साथ हीं समाज और देश भी विकसित होगा ,चर्चा करते हुए विद्यालय की शिक्षिका प्रीति कुमारी ने बताया की लड़के और लड़कियों को अपने साथ हुए पूरे दिन की घटनाक्रम को माता-पिता के सामने रखना चाहिए अगर अपनी सच्चाई को बालक व बालिका अपने माता-पिता के पास रखते हैं तो छेड़छाड़ की घटना से बचा जा सकता है |

कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक सिकंदर राम अंसार आलम, पूजा कुमारी चांदनी कुमारी ,सलेहा परवीन, राहुल शर्मा आदि ने संबोधित किया, कार्यक्रम में बाल अधिकार अधिनियम पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक वर्ग नवम की छात्रा नेहा ,काजल ,मीनू ,नंदिनी आदि ने प्रस्तुत किया| कार्यक्रम में शोभा कुमारी ,सविता कुमारी, सुबोध रजक, हरे राम सिंह,विवेक कुमार ,शिक्षक अमरेंद्र कुमार सहित सैकड़ो

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *