बुनियाद केंद्र रोसड़ा में नहीं पहुँचते हैं लाभार्थी, इंतजार में रहते हैं डॉक्टर।

समस्तीपुर रोसड़ा :- सरकार द्वारा दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए कई योजना चलाई जा रही जिसको लेकर समस्तीपुर जिला के रोसड़ा बुनियाद केंद्र में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है। बुनियाद केंद्र में सभी सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद भी लाभार्थी नहीं पहुंच रहे जिससे सरकार की योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पाता हैं। जिसको लेकर बुनियाद केंद्र में कार्यरत कोमियो वो डॉक्टर द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे लोगों की सुविधा मिल सके।

दिव्यांगजन एवं विधवाओं की वृद्ध, सेवाओं एवं सामाजिक देखभाल का केन्द्र
बुनियाद केन्द्र के लक्षित लाभार्थी :-
1. वृद्धजन : 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी महिला और पुरुष ।
2. विधवा 3. दिव्यांगजन : 18 वर्ष से अधिक आयु की विधवाएँ। : शारीरिक/मानसिक एवं अन्य किसी भी प्रकार की विकलांगता से
ग्रसित किसी भी आयु वर्ग के महिला, पुरुष एवं बच्चे । बुनियाद केन्द्र में वृद्धजन, विधवाओं एवं दिव्यांगजन हेतु वर्तमान में उपलब्ध सेवाएँ
निम्नलिखित हैं: 1. फिजियोथेरेपी की सेवाएँ (घुटना, गर्दन, हाथ-पैर, कमर आदि के दर्द का फिजियोथेरेपी के माध्यम से उपचार ) ।
2. आँख की जाँच और उसके इलाज हेतु परामर्श ।
3. वाक् व श्रवण (कान) से सुनने सम्बन्धि जाँच, उचित निदान एवं हस्तक्षेप ।
4. सामाजिक सुरक्षा पेंशन सम्बन्धि मार्गदर्शन

15. मनोवैज्ञानिक एवं भावनात्मक परामर्श ।
6. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल सम्बन्धि आवश्यक परामर्श ।
7. कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण सम्बन्धि परामर्श । 18. रेफरल सेवाएँ।
9. आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से युक्त संजीवनी वाहन द्वारा सुदूर क्षेत्रों में फिजियोथेरेपी।

आँख तथा श्रवण (कान) की जाँच की सुविधा
बुनियाद केन्द्र में वृद्धजन, विधवाओं एवं दिव्यांगजन हेतु भविष्य में उपलब्ध सेवाएँ
निम्नलिखित होगी –
1. कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण सम्बन्धि सुविधाएँ।
2. समुदाय आधारित संगठनों / स्वयं सहायता समूहों से सुझाव में सहायता (विधवाओं हेतु) 3. आवश्यकतानुसार कौशल प्रशिक्षण / रोजगार सम्बन्धि मार्गदर्शन (दिव्यांगजन हेतु) 4. आवश्यक कानूनी परामर्श । पता :-
बुनियाद केन्द्र, प्रखण्ड कैम्पस, ब्लॉक रोड लक्ष्मीपुर भगवती स्थान कैम्पस, रोसड़ा
उपरोक्त सेवाएँ नि: शुल्क हैं। सेवा लेने के लिए सिर्फ कोई भी पहचान-पत्र की आवश्यकता है। • बुनियाद केन्द्र खुलने का समय: सुबह 10 बजे बजे से संध्या 5 बजे तक
(बिहार सरकार के घोषित अवकाश / छुट्टी के दिन सेवाएँ बंद रहेगी )

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *