Samastipur रोसड़ा शहर स्थित वार्ड नंबर 10 मां काली पूजा समिति के तत्वाधान में वृंदावन के झांकी एवं जागरण का मनमोहक प्रस्तुति का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक वीरेंद्र कुमार एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी रोसड़ा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सतेंद्र कुमार नायक, वार्ड पार्षद रमाशंकर नायक ने संयुक्त रूप दीपप्रचलित कर से किया वही आगे अतिथि का स्वागत मुख पुजारी अमरनाथ भारती , समाजसेवी अंजनी कुमार मिश्र, पूजा समिति के राकेश कुमार , अखिलेश कुमार , अनीश राज , मुकेश लाल ,डॉक्टर प्रदीप पूर्व ,संजय कुमार , धन्नू मुंशी मिश्रा ,नागमणि मंडल , रविंद्र झा , ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र कुमार एवं सुशील चौधरी ने सनातन धर्म के महत्व पर बल दिया और कहा कि इस तरह की पूजा और कार्यक्रम से वातावरण स्वच्छ होता है और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार मिलता है ।
सामाजिक रिश्ता मजबूत होते हैं और हम अपने संस्कृति और सभ्यता को बनाए रखते हैं वही कार्यक्रम में राम सीता जी का वनवास भोलेनाथ और पार्वती की शादी सुंदरवन में बंदरों का खेल बच्चों और दर्शकों को मन मोहता रहा वहीं छलिया का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया जैसे भाव नृत्य लोग झूमते रहे मौके पर डॉक्टर पी एन राय, अनिल सिंह , दिनेश झा ,शशिकांत झा, चुन चुन, नंद कुमार सिंह ,सुमित राज , देवराज रवि , शिवानी प्रियंका ,पूर्व रिंकी देवी ,जिमी कुमारी , शिवाजीनगर मंडल अध्यक्ष नंदकुमार सिंह योग्यता सहित सैकड़ो भक्तजन मौजूद थे।
Leave a Reply