सुधांशू कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड अंतर्गत डेकारी चौक स्थित आज उषा दीदीयो प्रोजेक्ट के तहत एक बैठक किया गया। जिसमे उषा दीदियों ने बारी- बारी से अपनी – अपनी बाते रखी। सहायक कार्यपालक विभा कुमारी ने महिलाओ को पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं से रु बहू करवाया पीरियड्स के दौरान अक्सर महिलाओं गंदे कपड़े उपयोग करते हैं जिससे बीमार होने की डर बना रहता है ।पीरियड्स के दौरान सेनेटरी पैड उपयोग करने का सलाह दिया।
रुकमणी कुमारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आइकॉन प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान को प्रमोट करते हुए बताया कि अपने आसपास साफ सफाई रखें साथ ही अपने आस परोस के लोगों को भी साफ सफाई रखने का सलाह दें। जिससे स्वच्छ भारत स्वच्छ समाज होंगे।
वही मंजू कुमारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर देते हुए बताया कि आज भी हमारे समाज में लोग बेटी को हेयर दृष्टि से देखते हैं धरती पर आंख खोलने से पूर्वी गर्भ में उसे मार देते हैं अगर आप बेटी को बचाये ।बेटी घर की लक्ष्मी है बेटी आज पूरे भारतवर्ष में हर क्षेत्र में आगे हैं।
इस मौके पर सैकड़ों उषा दीदी ने बैठक में हिस्सा लिया।