Samastipur रोसडा़ :- आज पूरे भारत वर्ष लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मना रहा है, इसी कड़ी में हाईस्कूल कलवारा समेत रोसडा़ प्रखंड प्रखंड के सभी विद्यालयों में में एकता दिवस मनाया गया |हाईस्कूल कलवारा में समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री नीरज रंजन सिंह ने किया वहीं संचालन श्री बिरजू कुमार ने किया |कार्यक्रम में सर्वप्रथम लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया |
संबोधित करते हुए शिक्षक नेता श्री अशोक कुमार साहु ने एकता पुरूष के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरदार पटेल गुलाम भारत को आजाद कराने व फिर अाजाद भारत में जो अंग्रेजों द्वारा आजाद किए गए रियासतो यूनियन ऑफ ईंडिया से अखंड भारत बनाने का कार्य किया है आज संकल्प लेने की जरूरत है |
कार्यक्रम में अवधेश कुमार, विवेक कुमार, सुबोध रजक, प्रीति कुमारी, चेतना भारती, रीना कुमारी, सिकन्दर राम, आयुष, नेहा, नताशा, लाडली समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे