Site icon Sabki Khabar

किराना व्यवसाई हत्या मामले को पुलिस अधीक्षक ने किया प्रेसवार्ता कर खुलासा।

Samastipur :- रोसड़ा थाना क्षेत्र के नंद चौक स्थित किराना व्यवसाई दो सगे भाई की हत्या मामले में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी शनिवार की दोपहर नंद चौक स्थित किराना दुकान पर पहुंच कर हत्या मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पबडा़ गांव निवासी सुमित कुमार चौधरी एवं अजीत कुमार चौधरी दो सगे भाई की हत्या मामले में कुल 5 अपराधी को चिन्हित किया गया है जिसमें दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मनीष कुमार उर्फ अनीश कुमार पिता उपेंद्र महतो बसही वार्ड पंच थाना चेरिया बरियारपुर जिला बेगूसराय एवं रोहित कुमार पिता लक्ष्मी महतो ग्राम सकरौली थाना चेरिया बरियारपुर निवासी के रूप में किया गया है अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त ब्लू रंग का अपाची मोटरसाइकिल, हेलमेट,दो पिस्टल, पांच जिंदा गली, अपराधी का माला और टोपी, एवं घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि मामले के जांच के दौरान रोसरा थाना के पूर्व थाना अध्यक्ष रामाशीष कांति के द्वारा कार्य मे लापरवाही बरतने का मामला सामने आया जिस पर तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है वही फरार अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी जल्द किया जाएगा जिसके लिए छापेमारी जारी है

घटना :- नंद चौक स्थित किराना दुकान बंद कर 18 अक्टूबर की रात घर जाने के दौरान अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम जिसमें दो सगे भाई की गोली मार हत्या अपराधियों ने कर दिया गया। हत्या के करीब 10 दिन बाद पुलिस ने मामले का किया खुलासा

छापेमारी दल में शामिल एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय सीडीपीओ रोसड़ा शिवम कुमार ,डी आई यू प्रभारी मुकेश कुमार विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ,रोसड़ा थाना अध्यक्ष प्रसूनजय कुमार, नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ,अरविंद कुमार डी आई यू शाखा

किराना व्यवसाई हत्या मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पूर्व थाना अध्यक्ष रामाशीष कमती निलंबित|

Exit mobile version