Site icon Sabki Khabar

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से मरीज़ों का लगा रहता है भीड़।

Samastipur अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माहे ( सिंघिया) में मरीजों का सुबह से लगा रहा भीड़ बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण मरीजों की भीड़ लगना लाजमी है।डॉ० अजय कुमार कुवंर बताते है कि बरसात के पानी सुखने से डायरिया ,सर्दी जुखाम, बुखार , सिर दर्द,जैसे बीमारी पनप रहा है। जिस कारण लोग बीमार पड़ रहा है अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माहे (सिंघिया )में सभी प्रकार की ऑपरेशन भी किया जाता है जिस कारण आए दिन लोगों की भीड़ लगी रहती है । क्योकि सरकार द्वारा जो आमजनों को सुविधा सभी सरकारी अस्पताल में दिया जा रहा हैं । मरीजों को कही बाहर ईलाज कराने की कोई जरूरत नहीं है। 

डॉक्टर अजय कुमार कुवंर ने बदलते मौसम को लेकर भी कहा कि अभी मौसम करवट ले रही हैं । इस मौसम में अपने आप को स्वस्थ रहने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है ।

Exit mobile version