समस्तीपुर रोसड़ा:- रोसड़ा नगर परिषद के उप सभापति बबीता कुमारी के पति अरुण महतो( पूर्व उप मुख्य पार्षद) हत्याकांड मामले का लेकर 19 सितंबर को रोसरा बाजार बंद रखकर प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है, घटना का पुलिस प्रशासन के द्वारा खुलासे के बाद पीड़ित परिवार को सही इंसाफ नहीं मिलने और अनुमंडल क्षेत्र में एक के बाद -एक पांच हत्या मामले में सभी परिवार के लोगो को सही न्याय नहीं मिलने मामले को लेकर जन अधिकार पार्टी के बैनर तले रोसड़ा बंद रखने का आवाहन किया गया है ।
इस प्रतिरोध मार्च में जाप सुप्रीमो राजेश कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव भी भाग लेंगे, प्रतिरोध मार्च के दौरान रोसड़ा अनुमंडल में बढ़ते अपराध, शासन प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल को उठाकर पैदल मार्च रोसड़ा स्टेशन चौक से शुरुआत होकर गांधी चौक, महावीर चौक, गुदरी चौक,पुरानी चौक, थाना, बड़ी दुर्गा स्थान चौक, सिनेमा चौक, जेल रोड होते हुए एसडीओ और डीएसपी कार्यलाय स्थित सभा का आयोजन किया जाएगा, सभा को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सम्बोधित करेगे।
वही पूर्व उप मुख्य पार्षद अरूण महतो हत्या मामले को लेकर मृतक अरुण महतो के बड़े भाई कृष्णा महतो ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा अपराधी को बचाया जा रहा है मामला को लीपापोती करने का प्रयास किया गया है। पीड़ित परिवार के लोग उक्त घटना में सीबीआई जांच की मांग कर रहे है।