Site icon Sabki Khabar

नवोदय विद्यालय पंजीयन में देश स्तर पर समस्तीपुर जिला एवं बिथान प्रखंड शीर्ष पर।

* प्रतिस्पर्धी माहौल में मंजिल प्राप्त करने के लिए पूरे मनोयोग और मनोबल के साथ बढनान होगा-डीईओ

@ शीर्ष स्थान बरकरार रखना किसी चुनौती से कम नहीं-बीईओ

बिथान(समस्तीपुर):- समस्तीपुर जिला के शिक्षक बंधु विषम परिस्थितियों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए जाने जाते हैं। आपके इस मेहनत और संकल्प शक्ति का ही परिणाम है की शिक्षा विभाग लगातार हरेक मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते रहा है।उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा। उन्होने कहा पिछले शैक्षणिक सत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के रेजिस्ट्रेशन कराने में हमारा जिला रिकॉर्ड स्थापित करते हुए पूरे देश के जिलों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। यह ऐतिहासिक उपलब्धि आपकी मेहनत, ज़ुनून और संकल्प शक्ति की वज़ह से हासिल हुई थी। आपको जानकर हर्ष होगा की इसबार पुनः टीम समस्तीपुर इतिहास रचने के करीब है। चल रही रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में हम लोग अभी पूरे देश में शीर्ष स्थान पर है। किंतु रेजिस्ट्रेशन कराने का तिथि विस्तारित हो कर 31 अगस्त तक हो गया है। ऐसी स्थिति में दूसरे राज्यों के द्वारा शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है। ऐसे प्रतिस्पर्धी माहौल में हम लोगों को भी अपनी सारी ऊर्जा,क्षमता और शक्ति को एकीकृत इकाई के रूप में तब्दील करते हुए अपनी मंज़िल की तरफ़ पूरे मनोयोग और मनोबल के साथ बढना होगा। इस महाभियान में एक भी 5 वीं कक्षा का बच्चा छूटे नहीं इस लक्ष्य को लेकर चलना होगा।पूरी उम्मीद के साथ मैं आप सभी से यह अपील करता हूँ कि अपनी विरासत को बचाने के लिए,नये मानक को स्थापित करने के लिए और पुनः पूरे देश में समस्तीपुर जिला का नाम रौशन करने में आप सभी शिक्षक बंधुओं से वही सहयोग,प्रयास,और अनुकरणीय प्रेरणा मिलेगा जिसके बदौलत हम लोग पुनः पूरे देश में अपना शीर्ष स्थान को बरकरार रख पायेंगे। 

वहीं बिथान प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने प्रखंड के एचएम,शिक्षक,शिक्षक संगठनों केपदधारकों से अपील करते हुए कहा कि जो थोड़ा समय बचा है, हमलोग नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का फार्म भरने में कोई कसर नहीं छोडे़गे। पिछले सत्र में भी बिथान प्रखंड अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।इस बार भी हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। शीर्ष स्थान बरकरार रखना किसी चुनौती से कम नहीं।साथ ही इ-शिक्षाकोष,शालाशिद्धि से संबंधित इंट्री सोमवार तक पूरा करने का निर्देश सभी एच एम को दिया ताकि जिला की बैठक में रिपोर्टिंग किया जा सके।

Exit mobile version