समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखण्ड के भिरहा दक्षिण पंचायत के मुखिया पर लोगों ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुखिया राधे कृष्ण महतो के रिजन में आम सभा कर श्रीकांत महतो के घर से सीता राम महतो के घर तक पक्की नाली पास किया गया था । लेकिन वहॉ नाली निर्माण नहीं किया जा रहा है ! जिसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं । वार्ड नंबर 5 निवासी संतोष कुमार ने मुखिया ओम प्रकाश महतो पर आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 5 मे नाला निर्माण होना था लेकिन नेपाली चौक से पावर हाउस चौर तक नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है । उस नाला से भिरहा पश्चिम पंचायत के पानी का बाहाब होगा । भिरहा दक्षिण पंचायत के लोगों का कोई फाईदा नहीं होगा जब कि वार्ड नंबर पांच में नाला निर्माण कार्य होना था ! नाला निर्माण कार्य नही होने के कारण जलजमाव की समस्या बना हुआ है। साथ ही स्टीमेट बोर्ड भी नहीं लगा हुआ ना ही योजना का नाम लिखा हुआ है । जब कि योजना लगभग 17 लाख रुपए से ज्यादा की है उसके वाबजूद उस नाला निर्माण कार्य में भी भारी अनियमितता बरती जा रही है जब पदाधिकारी जाँच करेगे तो सामने आ जाऐगा कितान पक्का नाला है!
इस मामले में भिरहा दक्षिण पंचायत के मुखिया ओम प्रकाश महतो ने बताया कि ये दुसरा योजना है बात रही नेपाली चौक से जो नाला निर्माण कार्य चल रहा है उस नाला से कई गांव के लोगों का फाईदा होगा । विरोधी का काम है विरोध करना
Leave a Reply