टीईटी शिक्षकों ने बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर माले विधायक और राष्ट्रीय महासचिव को सौंपा ज्ञापन

samastipur:-हसनपुर:-टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक बिथान का एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार रमण के नेतृत्व में शनिवार को प्रखंड के मालदह में एक जनसभा के दौरान भाकपा(माले)राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य एवं पालीगंज के विधायक सह-बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक संदीप सौरभ से मिलकर ज्ञापन सौंपा।इस दौरान शिक्षकों ने शाॅल देकर सम्मानित किया। ज्ञापन में सूबे के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को बिनाशर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने,शिक्षकों-शिक्षिकाओं को एच्छिक स्थानान्तरण की सुविधा प्रदान करने,प्रखंड तथा पंचायत में बहाल बेसिक ग्रेड नवनियुक्त बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के लिए संवर्धन पाठ्यक्रम विभागीय स्तर से अविलंब प्रारंभ करवाने एवं लोकतांत्रिक आंदोलनों में शामिल शिक्षकों पर विभागीय कारवाईयों के आदेश वापस लिये जाने संबंधी मांग शामिल है।इस दौरान नेता द्वय ने शिक्षकों के इस मांग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी एवं आश्वस्त किया कि शिक्षकों की मांगों के साथ हमारी पार्टी है। शिक्षकों का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से एकजुट रहने की अपील की। 

ज्ञापन सौंपने के पश्चात शिक्षक नेता रंजीत कुमार रमण ने कहा बिहार के सरकारी विद्यालयों में स्थानीय निकायन्तर्गत बहाल शिक्षकों को बिनाशर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग पर जारी शिक्षकों के संघर्ष को भाकपा (माले) से गहरी उम्मीदें हैं | महागठबंधन के घोषणापत्र के अनुरूप शिक्षकों के ज्वलंत सवालों को गंभीरतापूर्वक उठाने के लिए शिक्षक समाज कृतज्ञता व्यक्त करता है।बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा, स्थानान्तरण, बीएड शिक्षकों के लिए संवर्धन समेत विभिन्न पहलुओं पर सरकार को अविलंब सकारात्मक निर्णय लेने की आवश्यकता है।प्रतिनिधिमंडल में मीडिया प्रभारी अनिल कुमार प्रभाकर, जिला प्रतिनिधि पंकज कुमार यादव,विकास कुमार,लालबाबू यादव,नवीन कुमार राय,नंद किशोर यादव,विवेक भूषण चक्रवर्ती,चंदन कुमार, मनीष कुमार राय आदि शामिल थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *