राजकमल कुमार की रिपोर्ट
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र नाम के ही बराबर खुलता है। नहीं खुलने के कारण सुदूरवर्ती इलाके के ग्रामीणों को बेलदौर पीएचसी आना पड़ता है। जिस कारण सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि बेलदौर नगर पंचायत के सोनमा वासा उप स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से बना हुआ है। उक्त केंद्र में नाही डॉक्टर पहुंचते हैं नाही एनएम, जब मरीज दवाई लेने के लिए जाते हैं, बिना दवाई लिए वापस लौट जाते हैं। उक्त मामले में पूर्व वार्ड सदस्य सुदर्शन गुप्ता, रेनू देवी, शंकर साह, फंटूश कुमार, नुनू प्रसाद गुप्ता समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि महीना में मात्र 4 से 5 दिन उप स्वास्थ्य केंद्र खुलता है।
हम लोगों को करीब 4 किलोमीटर सफर करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर जाना पड़ता है। लेकिन चिकित्सा पदाधिकारी के नकारात्मक रवैया के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुलता है। जबकि उप स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर दो एएनएम मौजूद है।