प्रशिक्षण में पहुँचे 135 बीएलओ आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने की,अब आपके वार्ड में आकर करेगे नाम जोड़ने वो हटाने का काम।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :-प्रखंड मुख्यालय समीप आईटी भवन के सभागार कक्ष में शनिवार को बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत प्रत्येक बीएलओ को मोबाइल में गुरुर ऐप लोड करने, मतदाताओं के आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने ऐप के माध्यम से नए नए मतदाताओं का नाम जोड़ने हटाने नाम सुधार करने आदि की जानकारी दी गई। वही प्रशिक्षण कार्य में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के 135 बीएलओ भाग ले रहे थे। उक्त प्रशिक्षण की अध्यक्षता सीओ सह प्रभारी वीडियो सुबोध कुमार कर रहे थे। प्रशिक्षक ने कहा कि प्रपत्र 7 एक साथ 2023 तक जो भी मतदाता हैं जो मृत मतदाता हैं जो मूल रूप से अस्थाई निवासी नहीं है उनका नाम सूचीबद्ध करते हुए बीएलओ ऐप के माध्यम से उनका नाम विलोपित करना है और नए मतदाताओं का नाम जोड़ना है। उक्त बात को लेकर प्रशिक्षण बीएलओ को दिया गया। उक्त कार्यक्रम 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक होगा। 

मालूम हो कि बारिश का मौसम रहने के कारण बहुत से बीएलओ प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया। मौके पर प्रशिक्षक पंकज कुमार, कुमार रंजन, अखिलेश कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, संतोष रजक समेत बीएलओ मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *