राजकमल कुमार की रिपोर्ट
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तमाम आशा कार्यकर्ताओं ने अपने 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई। आशा कर्मी खुद को सरकारी सेवक घोषित करने समेत 9 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर है। मालूम हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में पहुंचकर सुबह से ही प्रदर्शन करते हुए सभी कामकाज को ठप कर दिया। जानकारी के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी कामकाज को ठप कर दिया है। वही ओपीडी सेवा बाधित रहने के कारण दर्जनों मरीज बिना दवाई लिए बैरंग वापस लौट गए। मालूम हो कि टीकाकरण कार्य को बाधित करते हुए जोरदार हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग किया है कि आशा कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करें मानदेय बढ़ाए। इसके अलावा कोरोना कॉल में किए गए कामों का लंबित मानदेय को भुगतान करें। वही आशा कर्मियों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तो सभी आशा कार्यकर्ताओं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगी, साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे सभी कार्य को बाधित करेगी। बताते चलें कि आशा कार्यकर्ताओं को दिन हो या रात बाढ़ हो या बारिश प्रसव कराने के लिए, टीवी जांच, एएनसी चेकप, कालाजार एवं मलेरिया के मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाने का काम करती है।
लेकिन सरकार उनके कार्यों का सौतेला व्यवहार करते हुए मानदेय में बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं, नहीं सरकारी सेवक घोषित कर रहे हैं। मौके पर आशा फैंसी लेटर नूतन कुमारी, तृप्ति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संगीता कुमारी, कविता कुमारी, अमेरिका देवी, पूनम देवी समेत प्रखंड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।