राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया चोरों के द्वारा 34 पोल में लगे हाईटेंशन तार को काट लिया। जिस कारण बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि बीते 24 जून के रात्रि में चोरों ने बेलदौर थाना क्षेत्र के करना वासा बहियार में बिजली के खंभे से 33 हजार केवी का तार काट लिया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में दो सब ग्रिड से 33 हजार पावर मिलता है। तब ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बहाल की जाती है। जब उक्त घटना घटी है तो तब से ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तियों को काफी परेशानी करना पड़ता है। मालूम हो कि मानसून रहने के कारण हर रोज बारिश होती है। बारिश होने के कारण ग्रामीणों को बिजली नहीं मिलने के कारण अंधेरा में जीने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
वहीं बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी के नकारात्मक रवैया के कारण थोड़ी सी बारिश होने के बाद 24 घंटे के लिए बिजली गायब हो जाती है। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।