राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर बाजार में हर रोज लगती है जाम। उक्त मामले में स्थानीय प्रशासन मोन बने हुए हैं। बताते चलें कि बेलदौर बाजार में बाईपास रास्ते नहीं रहने के कारण हर रोज घंटों तक जाम लग जाती है। वही जाम लग जाने के कारण राहगीरों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि स्थानीय अंचलाधिकारी के नकारात्मक रवैया के कारण अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है।
अतिक्रमण मुक्त नहीं होने के कारण बेलदौर बाजार में हर रोज लगती है जाम। वही ग्रामीणों की मानें तो बेलदौर बाजार में फुटकर दुकानदार के साथ-साथ ठेला पर बेच रहे सब्जी विक्रेताओं के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। मालूम हो कि बेलदौर बाजार में बाईपास रास्ता नहीं है जिस कारण हर रोज जाम लग जाती है। जब जाम लग जाते हैं तो करीब घंटो तक जिस कारण राहगीरों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।