Site icon Sabki Khabar

लोजपा रामविलास पार्टी के जिला स्तरीय एक दिवसीय बैठक।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कैंजरी में लोजपा (रामविलास)पार्टी का एक दिवसीय जिला स्तरीय बैठक हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान के द्वारा किया गया।वहीं मौके पर सत्यानंद शर्मा राष्ट्रीय महासचिव लोजपा (रा) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, अनिल पासवान युवा राष्ट्रीय महासचिव,मनोज कुमार राष्ट्रीय महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, शंकर सिंह प्रदेश महासचिव, सुरज कुमार जिला अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ,गौतम पासवान वरिष्ठ लोजपा नेता खगड़िया, विनोद पासवान प्रखंड अध्यक्ष बेलदौर,अंजु सिंह जिला महासचिव,बिनय वर्मा जिला अध्यक्ष संसदीय बोर्ड,लक्ष्मन यादव,सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लोजपा रामविलास अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सत्यानंद शर्मा ने कहा वर्तमान सरकार निकम्मी है। उन्होंने कहा सरकार के एक भी योजना धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं प्रधानमंत्री योजना की लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है ये सरकार सिर्फ लॉलीपॉप दिखाते हैं। वहीं उन्होंने कहा कैंजरी पंचायत की आवादी बीस हजार से ज्यादा है यहां की कोशी नदी में बहुत पहले पुल का निर्माण हो जाता।

लेकिन यहां के सांसद विधायक अपने निजी फायदा के लिए उस पुल को दुसरे जगह बनवा दिया है और यहां के लोगों के साथ धोखा किया है। अब हमारी पार्टी मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ पदाधिकारी से मिलकर कैंजरी में बहुत जल्दी पुल निर्माण करवाने का प्रयास करेगें।

Exit mobile version