Site icon Sabki Khabar

मारपीट कर किया जख्मी, रोसड़ा डीएसपी को दिया आवेदन कर्रवाई का किया मांग।

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट वार्ड नंबर 09 निवासी   नाथो सहनी ने मारपीट को लेकर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया दिए गए आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि   रोज की तरह  5 जुलाई  गुमती के  समीप ठेला पर आम बेच रहे थे उसी दौरान  शत्रुघन सहनी मेरे दुकान पर आकर कहा कि इस जगह पर ठेला लगाने का हर महीने ₹5000 तुम्हें देना होगा जिस पर मैंने कहा यह जमीन तो रेलवे की है तो मैं आपको क्यों दूं इसी बात पर आक्रोश होकर शत्रुघ्न साहनी बैठे ला पर रखें बटखारा से मेरे सिर पर वार कर दिया ।शत्रुघन सहनी के पुत्र मुंशी कुमार वो शत्रुघन सहनी के  पत्नी शोभा  देवी भी आकर मारने लगा   मारते मारते मेरा सिर फट गया में बेहोश हो कर जमीन पर गिर गया बहुत सारे लोगो ने देखा। उसी दौरान पुलिस गाड़ी आया और मुझे इलाज हेतु PHC  ने भर्ती करवाया जहा मेरा ईलाज हुआ।  

नाथो सहनी ने बताया कि मैं खून से लतपत था पुलिस वाले ने खुद मेरा इलाज करवाया उसके वाबजूद मेरा  प्राथमिकि दर्ज  नहीं कर  रहा था  मै  रोसड़ा डीएसपी महोदय से मिलकर धटना की जानकारी दिए उसके बाद थानाध्यक्ष महोदय प्राथमिकि दर्ज किया  है   लेकिन  307 नही लगाया है  झधर  विरोधी और पुलिस के  मेल होने  के  कारण   शत्रुघन सहनी मेरे पुरे परिवार  को आगे पिछे करते  रहता  है।डर लग रहा है।

Exit mobile version