Site icon Sabki Khabar

जमीनी विवाद सातवें आसमान पे ,विवाद पर नकेल कसने में प्रशासन नाकाम।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :-जमीनी विवाद बेलदौर थाना क्षेत्र में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मालूम हो कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते जमीनी विवाद बढ़ते जा रहा है। कभी-कभी जमीनी विवाद को लेकर बड़ी घटना घट जाती है, तब पर भी प्रशासन उक्त मामले में रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इसी कड़ी में सकरोहर गांव निवासी 55 वर्षीय भूलन राम ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को जमीनी विवाद संबंधित आवेदन दिया। सूचक ने बताया कि मेरे निजी जमीन पर गांव के ही मनोज राम अपने जमीन बताकर घर बना रहे हैं। घर बनाने पर रोक लगाते हैं तो मारपीट पर उतारू हो जाता है।

उक्त घटना बीते मंगलवार को करीब 8:30 बजे सुबह घटी है। इस संबंध में सूचक भूलन राम ने बताया कि यदि उक्त मामले में स्थानीय प्रशासन गंभीरता से मामले को नहीं लेंगे तो आए दिन बड़ी घटना होने से कोई नहीं रोक सकता है, कारण यह है कि सकरोहर गांव में करीब 1 दर्जन से अधिक व्यक्ति जमीनी विवाद में हत्या हो चुका है। इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया, अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी

Exit mobile version