समस्तीपुर जिले के सिंधिया पीएचसी में डॉ अजय कुमार कुंवर ने आज अपना योगदान दियाबताते चलें कि जैसे ही सिंधिया पीएचसी पहुंचे वहां पूर्व से ही पीएचसी में कार्यरत कर्मी द्वारा डॉ अजय बाबू के स्वागत में फूल माला बुके लेकर तैयार थे जैसे ही डॉ अजय बाबू पहुंचे तो उन्हें सबसे पहले माला पहना कर स्वागत किया गया उसके उपरांत डॉ० अजय बाबू पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अंसारी से मिलकर सिंघिया पीएचसी मैं योगदान करने की स्वीकृति ली स्वीकृति लेने उपरांतअस्पताल में मौजूद अस्पताल कर्मियों ने डॉ अजय बाबू को उनके चेंबर में लगे चेयर पर बैठाया साथी बुके देकर नए कार्यभार की जवाबदेही सौंपी।
डॉ अजय बाबू ने बताया कि सिंधिया पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अंसारी बाबू अच्छे हैं और यहां सीखने को बहुत कुछ मिलेगा साथ ही डॉ अजय बाबू ने यह भी कहा कि डॉक्टरी पेशा के रूप में नहीं लेना चाहिए सेवा की भावना से करना चाहिए डॉक्टर को मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है इस मौके पर पूर्व मुखिया अरविंद सिंह, प्रखंड प्रमुख सहित अन्य लोग उपस्थित थे
Leave a Reply